क्षेत्रीय
18-Sep-2023
...


भोपाल (ईएमएस)। भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय के पंचम तल स्थित सभागृह में देश के शीर्षस्थ कवियों ने अपनी रचनाओ से ऐसा समा बांधा कि समय कब व्यतीत हो गया, श्रोताओं को पता ही नही चला। कभी प्रेम रस की कविता नई पीढ़ी को रोमांचित कर रही थी, तो कभी हास्य-व्यंग्य से सराबोर रचनाएँ लोगों को गुदगुदा रही थी। देश भक्ति पर आधारित कविता उपस्थितजनों में उमंग और ऊर्जा का संचार कर रही थी। इस अविस्मरणीय कवि सम्मेलन का आयोजन एसबीआई द्वारा राजभाषा पखवाड़ा 2023 के अन्तर्गत किया गया। इस कवि सम्मेलन मे इंदौर के युवा कवि अमन अक्षर, जिनकी कविता सारा जग है प्रेरणा – प्रभाव सिर्फ राम है आजकल बड़ी चर्चित है, देवास के वीर रस के ओजस्वी कवि शशिकांत यादव, कानपुर से पधारे लाफ्टर चेलेंज फ्रेम हेमंत पाण्डे सहित देश के प्रख्यात गीतकार दिनेश रघुवंशी शामिल थे। कवि सम्मेलन के प्रारंभ में एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक बिनोद कुमार मिश्रा ने महाप्रबंधक कुंदन ज्योति नेटवर्क -1, महाप्रबंधक नेटवर्क -3 नीरज प्रसाद, उपमहाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी दीपक कुमार झा सहित आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कि शुभारंभ किया, तत्पश्चात बिनोद कुमार मिश्रा सहित अन्य उच्च प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी आमंत्रित कवियों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया। उप प्रबंध निदेशक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन मे हिन्दी के प्रचार-प्रसार मे साहित्य की भूमिका प्रतिपादित करते हुए राजभाषा अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक कुन्दन ज्योति, नीरज प्रसाद, एस. बी. आई लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमति आशा मिश्रा सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी,उपमहाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी दीपक कुमार झा सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या मे उपस्थित थे। कवि सम्मेलन का सफल संचालन वरिष्ठ कवि शशिकांत यादव द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत मे उपमहाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी दीपक कुमार झा द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। ईएमएस, 18 सितम्बर, 2023