भारत के गावों में में तेजी से बढ़ रही मोटापे की समस्या : एनएनएमबी रिपोर्ट सौरभ जैन अंकित नई दिल्ली (ईएमएस)। नेशनल न्यूट्रिशन मॉनिटरिंग ब्यूरो (एनएनएमबी) की हालिया रिपोर्ट ने भारत के लिए बढ़ी चिंता को उजागर किया है। रिपोर्ट के अनुसार देश में मोटापा और ओवरवेट (अधिक वजन) की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। पहले यह समस्या मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों तक सीमित मानी जाती थी, लेकिन अब यह तेजी से ग्रामीण इलाकों में भी फैल रही है। आधुनिक अध्ययन बताते हैं कि भारत में लगभग 23% पुरुष और 24% महिलाएं ओवरवेट या मोटापे से ग्रसित हैं । शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा और भी अधिक है। महिलाओं में 33.2%, पुरुषों में 29.8% है। विशेषज्ञों का मानना है कि बदलती जीवनशैली, असंतुलित खानपान, जंक फूड की बढ़ती खपत और शारीरिक श्रम की कमी इसकी सबसे बड़ी वजह हैं। लोगों की दिनचर्या से नियमित व्यायाम और शारीरिक गतिविधियां लगभग गायब हो गई हैं, जिससे स्थिति और गंभीर होती जा रही है। गावों में भी मोटापे की समस्या बढ़ रही है जो चिंता का बढ़ा कारण है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहन-सहन एवं खान-पान शहरों की तरह तेजी से बदल रहा है। एनएनएमबी के आंकड़े बताते हैं कि खासकर युवा और मध्यम आयु वर्ग में यह समस्या अधिक देखने को मिल रही है। इसका सीधा असर मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधी बीमारियों के मामलों में इजाफे के रूप में सामने आ रहा है। विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि यदि समय रहते खानपान की आदतों और जीवनशैली में सुधार नहीं किया गया, तो आने वाले वर्षों में मोटापा देश के लिए एक गंभीर स्वास्थ्य संकट का रूप ले सकता है। सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियों को जागरूकता अभियान और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।