क्षेत्रीय
19-Sep-2023
...


टीकमगढ़ (ईएमएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 19 सितंबर से भाजपा सरकार की 18 वर्षों की अव्यवस्थाओं,जन विरोधी नीतियों, महंगाई, भ्रष्टाचार, लाल फीता शाही से जनता में पनप रहे आक्रोश को अभिव्यक्ति देने संपूर्ण मध्य प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकल जा रही है उक्त विचार पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में व्यक्त किये । बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन साहू द्वारा की गई और उक्त यात्रा के आयोजन के संबंध में संपूर्ण जानकारी कार्यकर्ताओं को देते हुए जन आक्रोश यात्रा को सफल बनाने की अपील की जिला अध्यक्ष ने तत्कालीन 15 महीने की सरकार में कमलनाथ द्वारा लिए गए जनहित ऐसी निर्णय की तारीफ करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को चलते हुए जनता के दरवाजे पर जाकर ही उनकी सभी तकलीफों परेशानियों का निराकरण किया था। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन दुगनी की कन्यादान योजना में राशि 51 हजार की प्रदेश के 27 हजार किसने की 2 लाख तक की कर्ज माफी एक बहुत बड़ी सौगात है, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नापित ने बताया कि उक्त यात्रा में बुंदेलखंड का प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव को बनाया गया है। 19 जिलों में 19 सितंबर से 17 सौ किलोमीटर की जन आक्रोश यात्रा का मंगलवार को दमोह के जबेरा से आगाज हो चुका है । यह यात्रा 26-27 सितंबर के बीच टीकमगढ़ में आएगी। जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री श्रीमती किरण अहिरवार ने कहां की महंगाई से जनता हाहाकार कर रही है विगत 18 वर्षों से भाजपा सरकार को जनता की तड़पन वेदना समझ नहीं आ रही थी अब सरकार जाने वाली है तो उन्हें लाडली बहन को 1 हजार देकर प्रालोभित कर रहे हैं जबकि मध्य प्रदेश में महिलाओं पर सर्वाधिक अत्याचार हो रहे हैं, पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार की विगत 15 महीना की सरकार में किसने की कर्ज माफी की गई थी 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ किए गए थे शिक्षकों के स्थानांतरण बिना पैसे की लेनदेन किया ही मात्र 10 रुपए का ऑनलाइन आवेदन भरने पर ही किए गए हमें आम जनमानस तक कमलनाथ जी की जनहितैषी भावनाओं को पहुंचना होगा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंकज अहिरवार ने कमलनाथ के 11 वचनों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। वहीं संगठन मंत्री अनिल बड़कुल ने भी सभी के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने जन आक्रोश की अभिव्यक्ति के लिए जनता को महंगाई भ्रष्टाचार से निजात दिलाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में एकजुट करने की अपील की।  बैठक में सूर्य प्रकाश मिश्रा, सुधीर बजाज, रविंद्र अध्वर्यू, अशोक अहिरवार, पूनम जायसवाल, योगेंद्र योगी, नंदकिशोर राय, लक्ष्मण रैकवार, अनीश खान, हबीब राइन, अरविंद खटीक, जशवंत वाल्मीकि, रामकुमार यादव, केशव सेन, सुरेंद्र यादव, स्वतंत्र यादव, रानू मिश्रा, देवीलाल अहिरवार, संजय नायक, अमर सिंह, राजेश साहू, सुनील यादव, सुनील अहिरवार, दिनेश सिंह, नासिर खान, अनिल रजक, सीताबाई कुशवाहा, चक्रेश जैन, सलीम मंसूरी सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।