भोपाल (ईएमएस)। स्टेट बैंक अधिकारी सहकारी साख समिति की आम सभा में मुख्य अतिथि नीरज प्रसाद (महाप्रबंधक नेटवर्क- 3) ने कहा कि आज सहकारी संस्थाऐं अनेक क्षेत्रों में अपनी व्यापक दृष्टि और काम से देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। श्री प्रसाद भोपाल के समन्वय भवन में स्टेट बैंक अधिकारी सहकारी साख समिति की वार्षिक आम सभा के वैचारिक सत्र में वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं का समाज और सरकार ने सही मायने में उपयोग नहीं किया है। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबन्धक (मानव संसाधन) ने कहा कि स्टेट बैंक अधिकारियों की सहकारी साख समिति अपने उद्देश्य में सफल रही है। इससे पूर्व सभा में उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर आम सभा का शुभारम्भ किया गया। समिति के अध्यक्ष सुरेश बाबू मीना ने स्वागत वक्तव्य में कहा कि आने वाले समय में यह समिति देश की अन्य प्रतिष्ठित सहकारी संस्थाओं के साथ मिलकर सहकार के आंदोलन को अधिक सदृढ करने का प्रयास करेगी। समारोह का संचालन उमाकांत मिश्रा ने किया। आभार समिति के उपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने ज्ञापित किया। दूसरे व्यावसायिक सत्र में समिति के कामकाज का लेखा-जोखा सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया।