राष्ट्रीय
27-Sep-2023
...


-जब पुणे के गणेश मंडल में लग गई आग, पुणे, (ईएमएस)। इस समय पुणे समेत पूरे महाराष्ट्र में गणपति उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुणे में गणपति को देखने का बड़ा क्रेज है. मन के पांच गणपति और दगडूशेठ गणपति के दर्शन के लिए देशभर से भक्त पुणे आते हैं। ऐसे में पुणे से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. दरअसल पुणे के एक गणेश मंडल में आग लग गई. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बाल-बाल बच गए. इसका एक वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जैसे ही यह बात सामने आई कि साने गुरुजी तरूण मित्र मंडल में आग लग गई है, पुणे में हड़कंप मच गया। घटना उस वक्त हुई जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार शाम आरती के लिए आए थे. साने गुरुजी तरूण मंडल ने महाकाल मंदिर की प्रतिकृति बनाई है। वहां आग लगने से भाजपा अध्यक्ष नड्डा को आरती बीच में ही छोड़कर निकलना पड़ा. हालांकि बारिश शुरू होने के कारण कुछ ही मिनटों में आग बुझ गई और बड़ा हादसा टल गया. आख़िर आग किस चीज़ से लगी? इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में गणपति के मंच और मंदिर जैसी सजावट में आग लगी दिख रही है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि किनारे पटाखे भी फोड़े गए. तो क्या यह आग पटाखों से लगी? ये सवाल भी पूछा जा रहा है.