राज्य
27-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली मेट्रो में प्रेमी जोड़ों द्वारा अश्लील हरकतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अक्सर कपल मेट्रो में अंतरंग होते नजर आ जाते हैं। इनमें से कुछ का वीडियो जब सामने आता है तो वह तेजी से सोशल मीडिया परवायरल होने लगता है। ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें एक युवा जोड़ा चलती ट्रेन में लोगों के बीच अंतरंग होता दिख रहा है, लेकिन इससे न तो वहां आसपास मौजूद सह-यात्रियों को ही कोई फर्क पड़ता है और न ही उस जोड़े को लोगों की परवाह है। लोगों ने भले ही उस जोड़े को कुछ नहीं कहा, लेकिन एक मेट्रो यात्री ने उनकी वीडियो बना ली, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो द्वारका मोड़ जाने वाली मेट्रो ट्रेन का है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो कोच के दरवाजे के पास खड़ा एक प्रेमी जोड़ा आलिंगनबद्ध होकर एक-दूसरे को चूम रहा है। प्रेमी जोड़े ने ऐसा एक बार नहीं, बल्कि कई बार किया। इस दौरान वो एक-दूसरे से बिल्कुल चिपके रहे। मेट्रो में सवार एक यात्री ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इस जोड़े पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों ने इस वीडियो को मेट्रो को टैग कर जोड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लवली बख्शी ने अपने पोस्ट एक्स हैंडल @lovelybakshi से ट्वीट किया है, जिस पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, यह वीडियो कब का है, इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर मेट्रो में अश्लील हरकत, झगड़े और डांस करने का वीडियो वायरल हो चुका है। आये दिन मेट्रो में हुई अश्लील और आपत्तिजनक हरकतों के कारण दिल्ली की लाईफलाईन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो, इन वजहों से काफी चर्चा में रह रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से कई मौकों पर ट्विटकर मेट्रो में यात्रियों से रील्स या वीडियो न बनाने की अपील की गई। बीते जून महीने में भी डीएमआरसी ने बच्चों की मशहूर राईम्स जॉनी जॉनी यस पापा?, मेकिंग रील्स इन मेट्रो नो पापा का इस्तेमाल कर मेट्रो यात्रियों को मेट्रो में वीडियो बनाने से बचने की सलाह दी थी। बावजूद इसके लगातार मेट्रो में वीडियो बनाने का सिलसिला जारी है।