क्षेत्रीय
27-Sep-2023
...


-शहर के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ उत्तम अकिंचन्य धर्म की आराधना हुई -बाजे कुंडलपुर में बधाई.... की नगरी में वीर जन्मे... -धार्मिक भजनों के साथ कस्तूरबा नगर मंदिर में धार्मिक भक्ति मय कव्वाली भोपाल (ईएमएस)। आत्मशुद्धि के महापर्वके दौरान शहर के जैन मंदिरों में भक्तिभाव सेभगवान जिनेन्द्र का अभिषेक विशेष पूजा-अर्चना के साथ अनुष्ठान हुए। 10 दिवसीय पर्युषण पर्व का समापन उत्तम ब्रहमचर्य की आराधना के साथ गुरूवार को होगा। मंदिरों से शोभायात्राओं के साथ विशेष अनुष्ठान आयोजित होंगे। आज मंदिरों में उत्तम अकिंचन्य धर्म की आराधना हुई। कस्तूरबा नगर जैन मंदिर मूलनायक भगवान सुपार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक और श्रीसुपार्श्वनाथ विधान हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जैनाविन ने बताया सशक्त महिला मण्डल के द्वारा धार्मिक कव्वाली का आयोजन किया गया, जिसमें महिला सदस्यों ने कुण्डलपुर के बड़े बाबा की भक्ति में तराने और भजन गाये। बlजे कुंडलपुर में बधाइयां,,,,, की नगरी में वीर जन्मे महावीर जी,,,,, कुण्डलपुर की धूल सर लगाने आया हूँ, अपने बड़े बाबा को मनाने आया हूँ.... आदि भजनों पर श्रद्धालु छूम उठे। महिला सदस्यों में भक्तिमय प्रस्तुति देने वाली नेहा जैन, अभि, सारिका, अन्नपूर्णा, नीतू, सोनाली, मोनिका, मीनू, रश्मि जैनाविन, नीलम, रश्मि जैन, रंजना जैन, शिल्पा जैन, संध्या जैन शामिल थीं। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जैनाविन सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के केवलचंद जैन, शीलचंद जैन, देवेन्द्र जैन, अंकेश जैन, विजय, राकेश कंड्या, मनीष जैन, डॉ. आर.के. जैन, सुबोध जैन, दीपक जैन, एस.के. जैन, एस.सी. जैन, अनिल जैन, सुधीर जैन सहित अनेक धर्मावलंबी मौजूद थे। समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया शहर के प्रमुख नंदीश्वर जिनालय, टी.टी. नगर, नेहरू नगर, पंचशील नगर, अहिंसा विहार, पिपलानी, सोनागिरी, शंकराचार्य नगर, अशोका गार्डन, आदि प्रमुख मंदिरों में उत्तम अकिंचन्य धर्म की आराधना हुई । ईएमएस/27 सितम्बर2023