:: विजयवर्गीय एवं महापौर करेंगे भूमि पूजन – महापौर का सम्मान भी होगा :: इन्दौर (ईएमएस)। बिजासन रोड स्थित अखंडधाम आश्रम नगर निगम द्वारा गौशाला के जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप महाराज के सानिध्य में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, वार्ड की पार्षद संध्या यादव, एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान गुड्ड़ू एवं अश्विनी शुक्ला के विशेष आतिथ्य में गुरुवार, 28 सितम्बर को सुबह 11.30 बजे भूमि पूजन के साथ होगा। आश्रम के न्यासी हरि अग्रवाल, सचिन सांखला एवं भक्त मंडल के भावेश दवे ने बताया कि शहर के इस प्राचीन आश्रम की गौशाला के कायाकल्प के लिए नगर निगम द्वारा जीर्णोद्धार कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। बुधवार को ही राष्ट्रपति द्वारा महापौर को स्मार्ट सिटी के लिए विशेष अवार्ड प्रदान किया गया है, इसके बाद इस पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में आश्रम की ओर से भी महापौर को स्मार्ट सिटी- स्मार्ट महापौर का सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा। उमेश/पीएम/27 सितम्बर 2023