इन्दौर (ईएमएस)। मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर गणेशजी का पंचमुखी हनुमान के रूप में मनोहारी श्रृंगार किया गया। हजारों भक्तों की मौजूदगी में विशिष्ट अतिथियों ने भी महाआरती में भाग लेकर पूजा-अर्चना की। इसके पूर्व 11 विद्वानों ने गणेशजी को 56 भोग समर्पित किए। संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर प्रतिदिन संध्या को भक्तों का मेला जुट रहा है। यहां मंदिर के पुजारी पं. महेंद्र शास्त्री, पं. चिराग तिवारी एवं साथियों द्वारा भगवान सिद्ध विजय गणेश का नित्य नूतन श्रृंगार किया जा रहा है। यह श्रृंगार इतना प्रभआवी और आकर्षक होता है कि इसे बनाने में पांच से सात घंटे का समय लग जाता है। आज सिद्ध विजय गणेश को पंचमुखी हनुमान रूप में श्रृंगारित कया गया। यह श्रृंगार इतना मनभावन और मनोहारी था कि हजारों दर्शकों ने अपने मोबाईल कैमरों में भी यह छवि कैद कर ली। मंदिर पर दर्शनों की व्यवस्था इस तरह की गई है कि किसी भी भक्त को आधे घंटे से अधिक का समय नहीं लग रहा है। मंदिर पर श्रृंगार दर्शन के लिए विभिन्न अतिथियों एवं क्षेत्र के पार्षदों सहित अनेक विशिष्टजनों ने भी पूजा-अर्चना कर आरती में भाग लिया। यह सिलसिला पहले दिन से ही चल रहा है। उमेश/पीएम/27 सितम्बर 2023 संलग्न चित्र – इन्दौर। मरीमाता चौराहा स्थित सिद्ध विजय मंदिर पर भगवान गणेश का पंचमुखी हनुमान के रूप में किया गया आकर्षक श्रृंगार।