राज्य
इन्दौर (ईएमएस)। 1924 से चली आ रही मिल मजदूरों की मेहनतकस खुन-पसीने से सिंची हुई झांकियों का निर्माण अविरत चलता आ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने निर्णय लेकर उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. रामेश्वर पटेल के नाम से गठित गीतारामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा दूसरे वर्ष भी रामदरबार पर आधारित चलित झांकी का निर्माण मालवा मिल कमेटी के अध्यक्ष कैलाश कुशवाह एवं कमेटी के सहयोग से कर मालवा मिल को सहयोग किया। उक्त जानकारी समाजसेवी मदन परमालिया ने दी। उमेश/पीएम/27 सितम्बर 2023