इन्दौर (ईएमएस)। पिछले 14 वर्ष से गणेश विसर्जन चल समारोह की परंपरा में शहर के मल्हारगंज थाने के सामने शास्त्री कॉर्नर पर स्थित छोटा गणपति मंदिर के नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हुकुमचंद यादव स्वयं एवं संस्था के सहयोग से प्रतिवर्ष एक चलीत झांकी का निर्माण गणेश विसर्जन चल समारोह में करते आए हैं। इस वर्ष भी चलित झांकी का निर्माण करते हुए गणपति मूषक पर नगर भ्रमण पर निकलेंगे, उक्त झांकी इस वर्ष के चल समारोह में भाग लेकर इन्दौर की परंपरा जीवित रखने में सहयोग करेगी। मंदिर की स्थापना करीब ढाई सौ साल पहले हुई थी। इस प्राचीन मंदिर में प्रतिदिन शहरभर के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, जिसे छोटा गणपति मंदिर कहते हैं। यादव ने आगे बताया कि चल समारोह के पश्चात् उक्त झांकी दर्शनार्थ हेतु तीन दिवस के लिए छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज पर रखी जाएगी। उमेश/पीएम/27 सितम्बर 2023