क्षेत्रीय
21-Nov-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की अवधपुरी थाना पुलिस ने ड्रायवर से लूट की घटना का 5 घंटो में राजफाश करते हुए तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि फरियादी ड़ायबर और उसके दो साथी निकले जिन्होंने साजिश रचते हुए घटना को अंजाम दिया था। थाना पुलिस के अनुसार 21 नवंबर को फरियादी राहुल नायक पिता मानसिंह नायक (24) ने शिकायत करते हुए बताया था कि वह झुग्गी कान्हा सैया बिलखिरिया में रहता है, और नजाकत खांन नामक व्यक्ति की आयशर लौडिंग ट्रक पर ड्रायवरी करता है। 18 नवंबर को वह नजाकत खांन के ट्रांसपोट कान्हा सैया बिलखिरिया से ट्रक में पाईप भरकर चौरई जिला छिन्दवाड़ा छोड़ने गया था। वहां पाईप गाड़ी से उतार कर 1 लाख 97 हजार रूपये लेकर बनगांव छिन्दवाड़ा पहुँचा और वहॉ दूसरी पार्टी के पाईप उतार कर वहां से 1 लाख 95 हजार नौ सौ रूपये ले लिये। दोनो पार्टियो से मिली रकम लेकर वह गाड़ी से वापस भोपाल लौट रहा था। 21 नवंबर की रात करीब 1 बजे जैसै ही वह ग्राम झागरिया बायपास रोड़ पहुँचा तभी एक काले रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक उसके ट्रक के आगे आये और बाइक को ट्रक के आगे लगाकर रोकते हुए डंडे से गाड़ी के कांच पर मारते हुए गेट खोलकर उसके साथ मारपीट की और सीट के पास रखी 3 लाख 93 हजार से भरी नगदी की थैली और दो मोबाईल छीनकर भाग गये। शिकायत मिलने पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अफसरो ने जॉच के लिये टीम गठित की। जॉच टीम ने फरियादी राहुल नायक से घटना के संबंध में पूछताछ के बाद जब मौके पर छानबीन की तब लूट की घटना पर संदेहास्पद नजर आई और ड्रायवर राहुल ही शक के दायरे में आ गया। इसके बाद पुलिस ने राहुल नायक से पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की तब उसने खुलासा किया की लूट की घटना उसने अपने दो दोस्तो अभिषेक ठाकुर और संजय नायक के साथ मिलकर बनाई थी, और योजना के चलते ही उसके दोनो साथियो ने उसके साथ लूट की है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने राहुल के दोनो साथियो अभिषेक ठाकुर पिता थानसिंह ठाकुर (21) और संजय नायक पिता धरमसिंह नायक (20) दोनो निवासी कान्हा सैया बिलखिरिया को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई लाखो की रकम सहित वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी जप्त कर ली है। जुनेद / 21 नवंबर