क्षेत्रीय
28-Nov-2023
...


- अष्ट धातु की कीमती प्रतिमा सहित दो दानपेटी लेकर चंपत हुए चोर भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के रातीबढ़ थाना इलाके में स्थित जैन मंदिर में धावा बोलकर अष्ट धातु की कीमती प्रतिमा सहित दो दानपेटी चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। सूत्रो के अनुसार फिलहाल आरोपियो का पुलिस टीमो को कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन छानबीन के पुलिस को घटनास्थल के पास एक सदिंग्ध कार की मौजूदगी की बात पता चली है। पुलिस टीमे इस सदिंग्ध कार के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस पूर्व में धार्मिक स्थलो को निशाना बनाने वाले ऐसे आरोपियों की भी कुंडली खंगाल रही है, जो हाल ही में जेल से बाहर आये है। जानकारी के अनुसार महावीर बिहार कॉलोनी हरि नगर नीलबढ़ में रहने वाले डॉक्टर रिषि जैन ने पुलिस को बताया कि वह कॉलोनी में बने श्री पंचवालयती दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष हैं। इन दिनो मदिंर में निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात मंदिर के मेन गेट पर लगे ताले को अज्ञात चोरों ने तोड़ते हुए भीतर घुसकर यहॉ से सात इंच की अष्ट धातु से बनी कीमती प्रतिमा सहित हजारो की रकम से भरी दो दान पेटी चोरी कर ले गये। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मंदिर समिति के सदस्यो ने बताया कि इन दिनो मंदिर में निर्माण कार्य होने के कारण फिलहाल सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। जूनेद / 28 नवंबर