राज्य
30-Nov-2023
...


:: खजराना गणेश को चांदी से निर्मित डेढ़ दांत भेंट, गणेश परिवार को निहारने उमड़ा भक्तों का जन सैलाब :: :: इन्दौर शहर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने की शपथ भी श्रद्धालुओं को दिलाई :: :: विद्वान पंड़‍ितों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ हुई महाआरती :: :: छप्पन भोग के साथ सजा फूल बंगला, मंदिर परिसर व अन्न क्षेत्र को चुनरियों व फूलों से सजाया :: इन्दौर (ईएमएस)। रंग-बिरंगी चुनरियों व फूलों से सजा मंदिर... गुलाब, मोगरा सहित विभिन्न प्रकार के इत्रों की खुशबू से महकता परिसर और भगवान गणेश का जयकारा लगाते भक्त। यह माहौल था गुरूवार को खजराना गणेश मंदिर परिसर का। जहां खजराना गणेश में विराजित शुभ-लाभ प्रतिमा का 17 वां स्थापना दिवस समारोह भक्तों और मंदिर पदाधिकारियों ने मनाया। इसी के साथ खजराना गणेश को चांदी से निर्मित डेढ़ दांत भी भेंट किए गए। शुभ-लाभ गणेश्वरी संस्था अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं महेश शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में सुबह के सत्र में भगवान गणेश का जड़ी-बूटी, दुग्ध, घी, फल, जल और इत्र से अभिषेक किया गया। शाम 6 बजे मुख्य पुजारी मोहन भट्ट एवं अशोक भट्ट के सान्निध्य में लंबोदर परिवार की महाआरती की गई एवं गणेश जी को लड्डूओं का भोग लगाकर छप्पन भोग भी लगाए गए। इसके पश्चात खजराना गणेश को चांदी से निर्मित डेढ़ दांत हजारों भक्तों की मौजूदगी में भेंट किए गए। खजराना गणेश में आयोजित हुए इस अनूठे महोत्सव में मंदिर परिसर एवं अन्न क्षेत्र को रंग-बिरंगी चुनरियों व फूलों से श्रृंगारित किया गया था। जो यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक पृष्ठ भूमि से जुड़े कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की थी। :: भक्तों को दिया थाली में जूठन नहीं छोड़ने का संदेश :: खजराना गणेश परिवार की महाआरती के पश्चात खजराना के अन्न क्षेत्र में महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ। जिसमें सभी वरिष्ठजनों के साथ ही भगवान गणेश के भक्तों को थाली में जूठन नहीं छोड़ने का संदेश भी इस दौरान दिया गया। :: ट्रैफिक में इन्दौर को नबंर वन बनाने की अपील की :: शुभ-लाभ के 17 वें स्थापना दिवस समारोह में आयोजकों द्वारा आने वाले सभी मेहमानों से इन्दौर शहर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने की शपथ इस दौरान दिलाई गई। आशुतोष शर्मा व महेश शर्मा ने बताया कि जिस तरह इन्दौर शहर स्वच्छता में नंबर वन है उसी प्रकार हमें ट्रैफिक में भी नबर वन आना हैं और यह सब तब ही संभव हैं जब हम और आप मिलकर यातायात नियमों का पालन करें। उमेश/पीएम/30 नवम्बर 2023 संलग्न चित्र- इन्दौर। गुरूवार खजराना गणेश में शुभ-लाभ के 17 वें स्थापना दिवस समारोह में महाआरती के संस्था शुभ-लाभ गणेश्वरी के पदाधिकारी व भक्त।