राज्य
02-Dec-2023
...


-मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा तय करेगा हाईकमान -किया 150 सीट्स आने का दावा इंदौर,(ईएमएस)। विधानसभा चुनाव मतगणना से महज एक दिन पहले शिनवार 2 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बयान देकर सभी के दिलों की धड़कनें बढ़ाने जैसा काम कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने 103 सीटों का दौरा किया है और भाजपा के खाते में 150 सीट्स से ज्यादा आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान जारी करते हुए कह दिया कि यह दिल्ली में बैठे हमारे हाईकमान तय करेंगे। इससे सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है कि यदि चुनाव जीत जाते हैं तो अगला सीएम शिवराज नहीं तो कौन होगा। यहां पत्रकारों से बात कर रहे भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी में इंटरनल डेमोक्रेसी है, इसलिए परिणाम आने के बाद विधायक दल की बैठक होगी और नाम तय होने के बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड उस पर मोहर लगाएगा कि कौन सीएम होगा। उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज से हाईकमान की नाराजगी को लेकर सिर्फ इतना ही कहा कि इसके लिए किसी के पास फुर्सत नहीं है। इसके साथ ही विजयवर्गीय ने दावा करते हुए कहा कि जमीन पर जो सर्वेक्षण हुए, उनमें भाजपा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 103 सीटों का दौरा किया है, इसलिए दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारी 150 से ऊपर सीटें आएंगी। इसके साथ ही विजयवर्गीय ने कहा, कि कांग्रेस अगर 75 सीट भी ले आए तो आश्चर्य होगा। बहरहाल मतगणना से एक दिन पहले विजयवर्गीय ने बयान देकर राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा दी है, चर्चा यही है कि यदि जीत भाजपा की होती है तो क्या विजयवर्गीय एक बार फिर सीएम की दौड़ में आगे नजर आएंगे या शिवराज को एक बार फिर आजमाया जाएगा।