प्रशासन ने घटना पर जताया गहरा दुख, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा अल्मोड़ा,(ईएमएस)। अल्मोड़ा जिले के विनायक के पास सैलापानी के समीप मंगलवार तड़के एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक 7 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त बस रामनगर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि सैलापानी के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कई यात्रियों की मौत हो गई। अब तक पांच शवों को बाहर निकाला जा चुका है, जबकि दो अन्य की मृतक की पुष्टि बाद में हुई है। मृतकों की पहचान और पते का पता लगाने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई। पुलिस के मुताबिक खाई की गहराई अधिक होने से रेस्क्यू अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरूआती जांच में सड़क की स्थिति और चालक द्वारा नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है। बस सोमवार को सुबह 11 बजे द्वाराहाट नोबाड़ा के लिए चली थी। मंगलवार सुबह बस साढ़े छह बजे नोबाड़ा से चली थी। करीब आठ बजे बस सैलापानी बैंड के समीप दुर्घटना हो गई। चालक परिचालक ठीक है। सिराज/ईएमएस 30दिसंबर25 --------------------------------