खेल
03-Dec-2023
...


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। ऑस्‍ट्रेलिया के ‘सर’ डॉन ब्रेडमैन ने 9 दशक बाद भी टेस्‍ट सीरीज में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बरकरार रखा। ‘सर’ डॉन ब्रेडमैन को क्रिकेट का सर्वकालीन महान बैटर माना जाता है। वर्ष 1948 में करियर का आखिरी मैच खेलने वाले ‘क्रिकेट के इस डॉन’ ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो अब तक नहीं टूट सके हैं। इसमें टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ऊंचे औसत (99.94) का रिकॉर्ड शामिल है। डॉन टेस्‍ट में ‘परफेक्‍ट 100’ का औसत भी हासिल कर सकते थे लेकिन द ओवल में अपने आखिरी टेस्ट में वे 0 पर आउट हो गए। अगर वे 4 रन बना लेते तो उनका औसत 100 का हो जाता लेकिन ऐसा हो नहीं सका। यही नहीं, ऑस्‍ट्रेलिया के इस बैटर का एक और रिकॉर्ड ऐसा है जो 9 दशक बाद भी नहीं टूट सका है। यह रिकॉर्ड किसी टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का है। सर डॉन के क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद सुनील गावस्‍कर, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग मार्क टेलर, विव रिचर्ड्स और ज्‍योफ बायकॉट जैसे बैटर टेस्‍ट क्रिकेट में अपनी चकाचौंध बिखेर चुके हैं लेकिन यह रिकॉर्ड अब तक कायम है। बता दें ‎कि वर्ष 1928 से 1948 के बीच क्रिकेट खेले ब्रेडमैन ने वर्ष 1930 में इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट की सीरीज में 139.14 के जबर्दस्‍त औसत से 974 रन बनाए थे जिसमें चार शतक शामिल थे। एक टेस्‍ट सीरीज में किसी बैटर की ओर से बनाए गए यह सर्वाधिक रन हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में कई बार छह टेस्‍ट की सीरीज भी आयोजित हुई है लेकिन ब्रेडमैन का यह रिकॉर्ड 93 साल बाद भी अटूट है। इस सीरीज के दौरान ब्रेडमैन का सर्वोच्‍च स्‍कोर 334 रन था जो उनके टेस्‍ट करियर का भी टॉप स्‍कोर रहा। ब्रेडमैन ने अपने 974 के स्‍कोर के साथ किसी टेस्‍ट सीरीज में सर्वाधिक रन के इंग्‍लैंड के वॉली हेमंड के रिकॉर्ड को तोड़ा था जिन्‍होंने 1928-29 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्‍ट की सीरीज में 113.12 के औसत से 905 रन बनाए थे। एक टेस्‍ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर 1. डॉन ब्रेडमैन (ऑस्‍ट्रेलिया):पांच टेस्‍ट में 974 रन (बनाम इंग्‍लैंड) 2. वॉली हेमंड (इंग्‍लैंड):पांच टेस्‍ट में 905 रन (बनाम ऑस्‍ट्रेलिया) 3. मार्क टेलर (ऑस्‍ट्रेलिया):6 टेस्‍ट में 839 रन (बनाम इंग्‍लैंड) 4. नील हॉर्वे (ऑस्‍ट्रेलिया):5 टेस्‍ट में 834 रन (बनाम दक्षिण अफ्रीका) 5. विव रिचर्ड्स (वेस्‍टइंडीज):4 टेस्‍ट में 829 रन (बनाम इंग्‍लैंड) महेश/ईएमएस 03 दिसंबर 2023