राज्य
06-Dec-2023
...


अहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन पॉलिसी (एसएसआईपी) के अंतर्गत अहमदाबाद में स्थापित गुजरात स्टार्टअप एंड इनोवेशन हब (आई-हब) के अत्याधुनिक कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सांकेतिक रूप से 5 स्टार्टअप्स को इंक्यूबेशन को-वर्किंग स्पेश के अलॉटमेंट लेटर का वितरण किया गया। इसके अलावा आई-हब फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल ने उपस्थित रह कर प्रोत्साहन प्रदान किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आई-हब कॉम्प्लेक्स का अवलोकन कर आई-हब के नवीन भवन में कार्यरत स्टार्टअप को-वर्किंग स्पेस की विज़िट की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा मंत्री ऋषिकेश पटेल ने स्टार्टअप फ़ाउंडेशन के साथ अपने रिसर्च, इनोवेशन तथा प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तृत संवाद किया। इस अवसर पर 110 फ़ाउंडर्स द्वारा इनोवेशन तथा स्कूल का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री ने रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, खेल, सेवा क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप्स की विज़िट की। यह कॉम्प्लेक्स अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उद्यमिता के लिए इन्फ़्रास्ट्रक्चर से युक्त 1,50,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में शुरू किया गया सबसे बड़ा केन्द्र है, जहाँ एक साथ एक ही स्थान से 500 स्टार्टअप्स कार्य कर सकेंगे। यहाँ भविष्यवादी तथा उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ बनाए गए लैब में प्रारंभिक स्टार्टअप के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आई-हब द्वारा विकसित यह अत्याधुनिक कॉम्प्लेक्स फ़्लेक्सिबल, प्रारंभिक स्टार्टअप्स के अनुकूल और सहयोगी को-वर्किंग स्पेस का मिश्रण है। इस सेंटर की विशेषताओं में प्लग-एन-प्ले मॉडल में सरलता से उपयोग किए जा सकने वाले हाई स्पीड इंटरनेट सहित मूलभूत सुविधाओं से सुसज्ज को-वर्किंग स्पेस है। आई-हब ने देश तथा विदेश में अनेक संस्थानों के साथ भागीदारी की है, जिसका लाभ स्टार्टअप्स को मिल सकेगा। इसके अलावा, इस नए भवन में सभी स्टार्टअप्स के लिए मीटिंग रूम, सेमिनार रूम, कॉन्फ़्रेंस रूम तथा लाइब्रेरी जैसी सुविधाएँ तथा इन्फ़्रास्ट्रक्चरल सपोर्ट है, जिसका उपयोग नि:शुल्क या कम व्यय पर किया जा सकेगा। मार्गदर्शन व मेंटरशिप के लिए स्टार्टअप्स को आई-हब के मेंटर बोर्ड का एक्सेस दिया गया है। इस मेंटर बोर्ड में विभिन्न डोमेन वर्टिकल्स के विख्यात विशेषज्ञों का समावेश किया जाएगा। आई-हब इन-हाउस स्टेट आईपी फ़ैसिलिटेशन सेंटर द्वारा स्टार्टअप्स को पेटेंट तथा ट्रेडमार्क सपोर्ट प्रदान करता है। आई-हब से जुड़े स्टार्टअप्स के लिए पेटेंट तथा ट्रेडमार्क फ़ाइल करने का पूरा व्यय रीएम्बर्स करके दिए जाने की व्यवस्था है। आई-हब विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता के अलावा निजी पूंजी एकत्र करने के लिए स्टार्टअप्स को 28 एंजल निवेशकों एवं 12 प्रारंभिक चरण के वेंचर फ़ंड्स का एक्सेस भी मिल सकेगा। चेतना/06 दिसंबर