खेल
06-Dec-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने शुभमन ‎गिल को नई पीढ़ी का सुपर स्टार बताया है। उन्होंने भ‎विष्यवाणी करते हुए कहा ‎कि शुभमन उनके सारे ‎रिकार्ड तोड़ेगा। गौरतलब है ‎कि ब्रायन लारा के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। लारा ने यह रिकॉर्ड साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था जो आज भी अटूट है। ले‎किन लारा की मानें तो उनका यह वर्षों पुराना रिकॉर्ड भारत के उदीयमान ओपनर शुभमन गिल तोड़ेंगे। यही नहीं, लारा ने यह भी कहा है कि उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली गई नाबाद 501 रन की पारी को भी गिल ध्वस्त करेंगे। लेफ्ट हैंड पूर्व बैटर लारा ने साल 1994 में काउंटी चैंपियनशिप में वॉरविकशॉयर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ यह रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। ब्रायन लारा ने मी‎डिया से बातचीत में कहा ‎कि वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। गिल ने बेशक वर्ल्ड कप में सेंचुरी नहीं जड़ी लेकिन उन्होंने पहले जो पारियां खेली है। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक हैं। वह वनडे में डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं। वह आईपीएल में कई मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं। ब्रायन लारा ने 24 साल के गिल को नई सदी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया हैं। बकौल लारा, यदि गिल काउंटी काउंटी क्रिकेट में खेलते हैं तो, वह मेरे नाबाद 501 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में निश्चिततौर पर वह 400 रन के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं। हाल के दिनों में क्रिकेट में काफी कुछ बदलाव आया है। खासकर बैटिंग में बदला हुआ माहौल है। पूरी दुनिया में बल्लेबाज टी20 लीग खेल रहे हैं। आईपीएल ने सबकुछ बदल कर रख दिया है। स्कोरिंग रेट में भी भारी उछाल आया है। इसलिए शुभमन भी बड़ा स्कोर करेंगे। यह आप चाहें तो अभी नोट कर लिजिए। बता दें ‎कि शुभमन गिल के लिए यह साल बेहतरीन रहा है। वह वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए। गिल के नाम वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2023 में वनडे में 6 शतक जड़े जिसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है। इस दौरान उनका औसत 60 से भी अधिक का रहा है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में गिल को अभी अपने आप को साबित करना होगा। महेश/ ईएमएस 06 ‎दिसंबर 2023