क्षेत्रीय
06-Dec-2023


इन्दौर (ईएमएस)। कलेक्टर इलैया राजा टी ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव कार्य से रिलीव कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अब निर्वाचन कार्य में कोई भी शिक्षक नहीं रहे। उन्हें चुनाव कार्य से आज ही मुक्त कर दिया जाए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शासकीय स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासकीय स्कूलों की रेण्डम चेंकिग करें। वे पढाई व्यवस्था के साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति भी देखें।