क्षेत्रीय
06-Dec-2023


इंदौर (ईएमएस) रणजीत हनुमान के पास गुमाश्ता नगर में लकड़ियों से भरी गाड़ी पलट गई। उस समय वहां कोई नहीं था। रात में इसी गड्ढे में तीन कारें भी धंस गई, जिन्हें कॉलोनी के लोगों ने निकाला। रहवासियों ने कहा कि कॉलोनी की सड़कों से लकड़ी मंडी के ट्रकों की आवाजाही होती है, जबकि इसकी इजाजत नहीं है। कॉलोनी में चेंबर और सड़क का काम चल रहा है। इसी दौरान सुबह छह बजे राजेश शर्मा की किराना दुकान के सामने लकड़ी से भरी गाड़ी पलटी खा गई। उस समय दुकान बंद थी। दुकान खुली होने पर यहां लोगों की आवाजाही रहती है। गाड़ी पलटने के बाद लकड़ियां दूसरी गाड़ी में भरकर हटा ली गई, लेकिन गड्ढा नगर निगम ने नहीं भरा। नतीजा ये कि रात में तीन कारें धंसी, जिन्हें कॉलोनी के लोगों ने निकाला। एक कार तो युवती चला रही थी। गढ्ढा नहीं दिखा और कार गड्डे में चली गई। आवाज सुनकर लोग पहुंचे और मशक्कत के बाद गाड़ी बाहर निकाली। लोगों की मांग है कि कॉलोनी में ट्रक वाहनों की आवाजाही रोकी जाए।