क्षेत्रीय
07-Dec-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के हनुमानगंज थाना इलाके में बुधवार देर रात बदमाशो ने युवक की हत्या करने का प्रयास करते हुए उस पर फायर कर दिया। बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली युवक की कमर और पेट के पास लगी है। उसे इलाज के लिये हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार फातिमा नगर, कबाड़खाना में रहने वाले तारीक ने बताया वह किराना दुकान चलाते हैं। उनका छोटा भाई खालिद (29) चूल्हे रिपेयरिंग और पार्ट्स बेचने का काम करता हैं। बुधवार रात करीब 12 बजे खालिद दुकान के पास घर के सामने खड़े थे। उसी दौरान वहां जैब उर्फ जैद अपने एक अन्य साथी के साथ आया और खालिद पर फायर कर फरार हो गया। बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली खालिद की कमर और पेट के पास लगी थी। परिवार वाले तत्काल ही उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ से भर्ती कर लिया गया। डॉक्टरो ने ऑपरेशन कर शरीर में फंसी गोली निकालने की बात कही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घायल की हालत बेहतर न होने के कारण रात के समय उसके बयान दर्ज नहीं किये जा सके थे। उसके भाई तारीक की शिकायत पर जैब उर्फ जैद सहित अन्य आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। वहीं खालिद के बयान दर्ज होने के बाद ही हमले का सही कारण सामने आ सकेगा। जुनेद / 7 दिसंबर