राज्य
07-Dec-2023
...


4 दिनो तक चलेगा मजहबी तकरीरो का दौर, जुमा की नमाज में जुटेंगी सैंकड़ों जमातें भोपाल(ईएमएस)। दीनी समागम के लिये दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखने वाला राजधानी भोपाल में आयाजित आलमी तबलीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार अलसुबह फज्र की नमाज के बाद से शुरू होगा। सबसे पहले यूपी के मौलाना जमशेद साहब अपनी तकरीर पेश करेंगे। चार दिन चलने वाले इस मजहबी समागम का समापन सोमवार को दुआ ए खास के साथ होगा। इन चार दिनों में दिल्ली मरकज समेत देश के अलग अलग हिस्सों से आए उलेमा अपनी मजहबी तकरीरें पेश कर लोगो को अपने रब की मर्जी के मुताबिक जिंदगी गुजारने की बात बतायेंगे। इज्तिमा के दौरान सादगी के साथ सैंकड़ों निकाह भी होंगे। इस समागम के समापन पर बड़ी तादाद में जमाते देश दुनिया के सफर पर रवाना होंगी। ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमागाह पर बीते काफी समय से जारी तैयारियां पूरी हो गई है। स्थानीय वैलेंटियर और विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने लगातार प्रयास कर इज्तिमागाह को तैयार कर दिया है। इसमें शामिल होने गुरुवार दिन से ही जमातों के राजधानी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। इसके साथ ही शुक्रवार सुबह फज्र की नमाज़ के बाद शुरू होने वाली तकरीर और बयान के दौर में शामिल होने के लिए अल सुबह भी बड़ी सख्या में लोग इज्तिमागाह पहुंचेंगे। * यहॉ लगे पंडाल में 5 लाख के ठहरने का इंतेजाम इज्तिमागाह पर पिछले सालों के मुकाबले इस साल बढ़ी हुई तादाद में जमाते पहुंचने की उम्मीद है। जिसके चलते यहां करीब 125 पंडाल में 5 लाख से ज्यादा जमातियों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं। वहीं जरूरत पढ़ने पर और पंडाल लगाए जाने की तैयारी भी रखी गई है। * 80 फूड जोन, 60 पार्किंग दुनिया भर से आने वाली जमातों के खानपान के इंतजाम में यहां करीब 80 फूड जोन बनाए गए हैं। जिनमें रियायती दरों पर चाय, नाश्ता, खाना और पीने का पानी उपलब्ध रहेगा। नो लॉस नो प्रॉफिट की धारणा के साथ इज्तिमागाह पर 60 रुपए में भरपेट खाना, 20 रुपए में नाश्ता और 5 रुपए में चाय उपलब्ध होगी। इसी तरह पानी की 12 बॉटल का पैक 70 रुपए में और एक बॉटल 7 रुपए में मिलेगी। इज्तिमा में शिरकत के लिये वाहन लेकर आने वालो के वान व्यवस्थित रखने के लिए करीब 60 पार्किंग जोन बनाए गए हैं। करीब 250 एकड़ में बने इन पार्किंग में बड़े वाहन, चार पहिया और दो पहिया वाहन अलग अलग खड़े किए जा सकेंगे। * वुजू खाने पर मुफ्त चाय और अंडा इज्तिमागाह पर जमातियों के वुजु के लिए करीब 16 हजार नल लगाए गए हैं। करीब एक करोड़ लीटर पानी पानी प्रतिदिन नहाने, वुजू और टॉयलेट के लिए मुहैया कराया जाएगा। 9 अलग अलग जोन में बनाए गए वूजू खानों पर किसी स्वयंसेवक द्वारा स्वैच्छिक तौर पर यक खास व्यवस्था भी गई है, कि यहां रात की नमाज से सुबह फजिर तक लोगों को मुफ्त में चाय और अंडा उपलब्ध कराया जाएगा। * गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल इज्तिमा इंतजामों में ईंटखेड़ी क्षेत्र के स्थानीय लोगों का बड़ा योगदान रहता है। इनमें बड़ी तादाद में हिंदू धर्म से जुड़े लोग भी शामिल हैं। पानी के इंतजाम के लिए यहां तैनात किए गए करीब 52 ट्यूबवेल में से करीब दर्जन भर हिंदू समुदाय के लोगों के हैं। इनमें राम सिंह और माली समाज के कुछ स्थानीय कृषक शामिल हैं। इसके अलावा अलग अलग सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों में अन्य धर्म से जुड़े लोग हैं। जो इज्तिमा व्यवस्थाओं को सरकारी सेवा के साथ अतिरिक्त पुण्य के तौर पर अंजाम दे रहे हैं। ये हैं इंतजाम * इज्तिमा आयोजन के 77 बरस में पहली बार सामूहिक निकाह आयोजन के पहले दिन होंगे। इस बार करीब 350 से ज्यादा निकाह रजिस्ट्रेशन हुए हैं। * पानी के लिए 20 किमी लंबी पाइप लाइन, 52 ट्यूबवेल, 22 हजार पॉच सौ टोटियां, एक करोड़ लीटर पानी प्रतिदिन * नहाने और वूजू के लिए गर्म पानी 2 हजार लीटर पानी की 8 टंकियों में गर्म होता रहेगा पानी * दोगुना वॉलेटियर, रखेंगे सफाई का ख्याल, पंडाल में डस्ट बीन * सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से इज्तिमागाह को रखा जाएगा दुंर्गध रहित * इज्तिमागाह पहुंच मार्ग पर वोलेंटियर संभालेंगे यातायात व्यवस्था, पुलिस की रहेगी निगरानी * बाहर से आईं जमातों का गुरुवार सुबह से ही पहुंचने का सिलसिला शुरू, देर तक चलता रहा दौर, कई पहुंचेंगे शुक्रवार सुबह जुनेद / 7 दिसंबर