लेख
13-Feb-2024
...


(वैलेन्टाइन डे (14 फरवरी) पर विशेष) वैलेंटाइन डे का अवसर हो और फूलों का जिक्र न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। आप अपने दिल की बात जुबां से कहने की हिम्मत न जुटा पाएं तो फूल आपका यह काम बेहद आसान कर देते हैं। वैसे भी फूलों के बिना प्यार का इजहार तो अधूरा ही माना जाता है और जब बात फूलों की छिड़े तो फूलों के राजा गुलाब का तो कहना ही क्या! कवियों, शायरों से लेकर प्रेमियों तक की पसंद रहा है गुलाब। वैलेंटाइन डे तो प्रेमियों द्वारा एक-दूसरे को उपहारों के साथ-साथ गुलाब भेंट करने का भी सबसे अच्छा मौका है। गुलाब की खासियत यह है कि यह हर रंग, हर शेड में मिलता है और गुलाब के हर रंग का अपना एक अलग अर्थ है अर्थात् गुलाब अपनी भाषा में आपकी भावनाओं को दूसरे तक पहुंचाता है। कहीं ऐसा न हो कि गुलाब के माध्यम से आप अपने प्रेमी अथवा प्रेमिका को जो संदेश देना चाहते हैं, गलत रंग के फूल के चुनाव से वह संदेश गलत अर्थ में आपके साथी तक पहुंचे, इसलिए अगर आप किसी को गुलाब दे रहे हैं तो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से पहले आपके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आपकी भावनाओं के हिसाब से किस रंग के गुलाब का चयन सबसे बेहतर रहेगा। इसीलिए जान लीजिए विभिन्न रंगों के गुलाब के फूलों की भाषा। लाल गुलाब:- वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब का चलन सर्वाधिक होता है। किसी के लिए आपके दिल में कितना प्यार है, यह लाल गुलाब से बेहतर भला और कौन व्यक्त कर सकता है। प्रेमी अथवा प्रेमिका द्वारा लाल गुलाब प्रेम पत्र की भांति दिया जाता है। यदि साथी लाल गुलाब को स्वीकार कर लेता है तो इसका अर्थ है कि उसे आपका प्रेम प्रस्ताव स्वीकार है। सुर्ख लाल गुलाब अजर-अमर प्रेम तथा पैशन का प्रतीक है और इसका उपयोग प्रेम का इजहार करने के लिए ही किया जाता है। गुलाबी गुलाब:- वैलेंटाइन डे पर गुलाबी गुलाब देने का अर्थ है कि दिल की धड़कन अब सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए ही धड़क रही है। यह सौम्यता, मित्रता और दिल की धड़कन का प्रतीक है। पीला गुलाब:- मित्रता के प्रतीक के तौर पर पीले गुलाब का उपयोग वैलेंटाइन डे पर होता है लेकिन इसका सर्वाधिक प्रचलन फ्रैंडशिप डे पर ही देखने में आता है। पीला गुलाब देने का अर्थ यह भी है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं पर तुम्हारे दिल में मेरे लिए क्या है, मैं नहीं जानता। यह प्रसन्नता और सौभाग्य का भी प्रतीक है। काला गुलाब:- यह यदि कोई जबरदस्ती आपके पीछे पड़ा है और आप उससे प्यार नहीं करते या किसी के साथ प्रेम संबंधों को जारी रखना अब आपके लिए संभव नहीं हो पा रहा तो जुबां से कुछ कहने के बजाय प्रेमपूर्वक उसे काला गुलाब दे दें, आपका काम हो जाएगा। सफेद गुलाब:- सफेद गुलाब सच्चे प्रेम और मस्तिष्क की शुद्धता को दर्शाता है। लाल-सफेद गुलाब:- ये दोनों एक साथ देना एकता का प्रतीक है। लाल-पीला गुलाब:- खुशी की भावनाओं का इजहार करते हैं। गहरा बरगंडी गुलाब:- यह अचेत सुंदरता का प्रतीक है। नारंगी गुलाब:- यह भावनाओं, आकर्षण और अनंत प्यार का प्रतीक है। सफेद गुलाब की बंद कली:- इसका अर्थ है कि अभी आप मेरे प्यार के लिए बहुत छोटे हैं। गुलाब का एक फूल:- सीधेपन का प्रतीक है। खिले गुलाब के साथ रखी दो कलियां:- सुरक्षा के आश्वासन की प्रतीक हैं। गुलाब की कलियां:- संदेश देती हैं कि आप युवा और बहुत सुंदर हैं। (लेखिका शिक्षिका हैं) ईएमएस / 13 फरवरी 24