व्यापार
13-Feb-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया मामूली गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.01 पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रुख और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का असर भी स्थानीय मुद्रा पर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.00 प्रति डॉलर पर खुला। इसके बाद 82.98 प्रति डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया और फिर फिसलकर 83.01 पर आ गया। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.00 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.23 पर रहा। सतीश मोरे/13फरवरी ---