- अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतें रिकॉर्ड स्तर के आसपास नई दिल्ली (ईएमएस)। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने और चांदी के वायदा कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में कीमती धातुओं के भाव रिकॉर्ड स्तर के आसपास पहुंच गए हैं। चांदी में ऐतिहासिक तेजी जबकि सोना भी अपने सर्वोच्च स्तर के बेहद करीब कारोबार कर रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 703 रुपये की तेजी के साथ 1,34,899 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,34,196 रुपये था। इस समय सोना 1,250 रुपये की तेजी के साथ 1,35,446 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान इसने 1,35,495 रुपये का उच्च और 1,34,899 रुपये का निचला स्तर छुआ। इस साल सोने का अब तक का सर्वोच्च स्तर 1,35,590 रुपये रहा है। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 1,036 रुपये की तेजी के साथ 2,09,475 रुपये प्रति किलो पर खुला। पिछला बंद भाव 2,08,439 रुपये था। इस समय यह 5,237 रुपये की तेजी के साथ 2,13,676 रुपये पर कारोबार कर रहा था। चांदी ने दिन के दौरान 2,13,844 रुपये प्रति किलो का नया ऑल-टाइम हाई बनाया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉमेक्स पर सोना 4,369.90 डॉलर प्रति औंस पर खुला और बाद में 25.60 डॉलर की तेजी के साथ 4,412.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसने 4,417.50 डॉलर का उच्चतम स्तर छुआ। वहीं, कॉमेक्स पर चांदी 67.55 डॉलर पर खुली और बढ़कर 68.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी, जबकि दिन का उच्च स्तर 68.96 डॉलर रहा। सतीश मोरे/22दिसंबर ---