खेल
28-Mar-2024
...


लाहौर (ईएमएस)। अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी मिली सकती है। इसका कारण है कि पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का एकदिवसीय कप्तान शाहीन अफरीदी और टेस्ट कप्तान शान मसूद से मोहभंग होता जा रहा है। एकदिवसीय विश्वकप में पाक टीम की हार के बाद आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद पीसीबी ने शाहीन और मसूद को कप्तानी की जिम्मेदारी दी थी पर दोनो ही उसमें विफल रहे। ऐसे में पीसीबी का इन दोनो की ही नेतृत्व क्षमता से भरोसा उठा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार इन दोनो को ही जिम्मेदारी देने के बाद बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा है कि कोई व्यावहारिक विकल्प उपलब्ध नहीं होने के कारण ही बाबर फिर से सभी प्रारुपों में टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे बेहतर रहेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष में बदलाव के साथ ही पदाधिकारियों ने टेस्ट और टी20 प्रारूपों में बाबर की वापसी की संभावनाएं तलाशनी शुरु कर दी हैं। वहीं माना जा रहा है कि बाबर कप्तानी के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं हैं। ऐसे में पीसीबी ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बाबर फिर से कप्तानी के लिए तैयार हैं या नहीं। वहीं कहा जा रहा है कि आजम अब अपनी शर्तों पर ही कप्तानी संभलना चाहते हैं और बोर्ड अध्यक्ष से कुछ आश्वासन चाहते हैं। गिरजा/ईएमएस 28 मार्च 2024