राज्य
29-Mar-2024
...


रानी दुर्गावती शोध संस्थान की बैठक में विचार विमर्श जबलपुर, (ईएमएस)। रानी दुर्गावती शोध संस्थान की एक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर पवन स्थापक, सचिव डॉक्टर अतुल दुबे एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई और संस्थान के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कहा गया कि यह वीरांगना रानी दुर्गावती का ५००वां जन्म वर्ष है जिसे पंच सती समारोह के रुप में मना रहे है। बैठक में इस बात की चर्चा की गई कि डुमना हवाई अड्डे का नामकरण वीरांगना के नाम किया जाए। इसको लेकर स्थानीय, प्रादेशिक व केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने की योजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कहा गया है कि संस्थान के ५ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस पर आईसीएसएसआर और आईसीएचआर से संबंधित शोध परियोजनाएं तैयार कर अकादमी कार्य करने योजना पर सहमति बनी। नीति आयोग से रानी दुर्गावती शोध संस्थान को संबद्ध किये जाने की मांग की जाए, साथ ही आगामी ५ अक्टूबर २०२४ को रानी दुर्गावती के जन्मोत्सव पर भारतवर्ष की अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित ५०० महिलाओं को सम्मानित करने की भी रचना भी तैयार की गई जिसमें राष्ट्रपति एवं राज्यपाल साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और जनजातीय क्षेत्र के मंत्री से संपर्क करने की योजना तैयार की गई। रानी दुर्गावती शोध संस्थान को राष्ट्रीय समाज विज्ञान बड़े संस्थानों से रूपांतरित कर एक शोध केंद्र बनाने की योजना तैयार की गई। पंच-सती समारोह के अवसर पर रानी दुर्गावती व गोंडवाना साम्राज्य विषय पर छायांकन (फोटोग्राफी) प्रतियोगिता अप्रैल माह में आयोजित की जा रही है और रूपांकन व चित्रकला प्रतियोगिता माह जून में प्रस्तावित है। समस्त पदाधिकारियों ने आचार्य दवेंद्र देवजी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सुनील // मोनिका // २९ मार्च २०२४ // ०४.४१