-चारों ओर दिखती हैं मछलियां माले (ईएमएस)। एक ट्रैवल कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो कुछ दिनों पहले पोस्ट किया था जिसमें दुनिया का सबसे महंगा अंडरवॉटर होटल देखने को मिल रहा है। इस होटल में रहना किसी अनुभव से कम नहीं है। वो इसलिए क्योंकि ये पूरी तरह समुद्र के नीचे बना है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस होटल का नाम मुराका है जो मालदीव्स में है। होटल में 1 रात रुकने के लिए आपको 17 लाख रुपये से ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। ये होटल समुद्र तल से 16 फीट नीचे है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लिफ्ट से सबसे पहले पानी के नीचे जाना पड़ता है। जैसे ही आप नीचे पहुंचेंगे, आपको कांच की दीवारें नजर आएंगी जिसके दूसरी ओर सिर्फ समुद्र दिख रहा है। मछलियां चारों ओर नजर आ रही हैं। बेडरूम तो और भी ज्यादा हैरान करने वाला है क्योंकि उसमें छत से लेकर दीवारों तक में सिर्फ पानी नजर आ रहा है। कई लोगों को ये डरावना भी लग सकता है। बाथरूम भी ओपन है, सामने पानी और मछलियां दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को 8 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं जबकि लाखों लोगों ने लाइक किया है और हजारों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि सोचिए, रात में कितना अंधेरा हो जाता होगा, और पता ही नहीं चलता होगा कि कांच के दूसरी ओर क्या चीज है! वहीं एक ने पूछा कि आखिर इसे बनाया कैसे गया होगा? एक इंफ्लुएंसर ने भी कमेंट किया और बताया कि वो इस कमरे में रुक चुकी है और वो बहुत डरावना अनुभव था। बता दें कि दुनिया के लगभग सभी शहरों में बड़े-बड़े होटल हैं जहां यात्री जाकर रुकते हैं और होटल का आनंद उठाते हैं। भारत में भी कई बड़े होटल मौजूद हैं। सुदामा/ईएमएस 02 अप्रैल 2024