नर्मदापुरम (ईएमएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जा रहा है ताकि मतदान के प्रति मतदाता जाकरूग हो। इसी क्रम में आज मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 80 ग्वालटोली नर्मदापुरम में संबंधित वार्ड क्रमांक 31 की सभी मतदाता सखियों एवं सभी शौर्य दल की सदस्य द्वारा मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 के लिए मतदाता जागरूकता गीत को गाकर वार्ड के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया एवं मतदान हेतु गृह भेंट भी की गई एवं मतदान में सभी को अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया और अधिक से अधिक मतदान करने संदेश दिया। महिलाओं ने लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व थीम पर रंगोली बनाई और मतदान के महत्व को बताया गया।