व्यापार
03-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपये में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। बाजार जानकारों के अनुसार घरेलू बाजारों के कमजोर रुख के साथ ही अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती से भी बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.36 प्रति डॉलर पर खुला। ये पिछले बंद भाव से छह पैसे ज्यादा है। शुरुआती कारोबार के बाद रुपया टूटकर 83.40 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं गत दिवस रुपया 83.42 पर बंद हुआ था। इस दौरान छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को आंकने वाला वाला डॉलर सूचकांक 0.09 फीसदी नीचे आकर 104.71 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 फीसदी बढ़कर 88.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गत दिवस 1,622.69 करोड़ रुपये के शेयरों को बेचा। इससे भी बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा और रुपये में भी गिरावट आई। गिरजा/ईएमएस 03 अप्रैल 2024