राज्य
03-Apr-2024
...


पन्ना-छतरपुर (ईएमएस)। पन्ना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंच से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं कि अबकी बार 400 पार, एक बार फिर मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि ये जमाना है वंदे भारत का, वो आज भी साइकिल से चलते हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया। पन्ना में भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन जमा करने से पहले शर्मा ने भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले के निवास पहुंचकर उनसे भेंट की एवं आशीर्वाद लिया। नामांकन के बाद पन्ना के मेरे परिवारजनों के साथ चाय पर चर्चा भी की। स्मृति ईरानी ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र में विष्णुदत्त शर्मा के साथ चुनाव प्रचार भी किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस की हार के डर भागने की आदत हो गई है, अगर आप मेरी बात नहीं मान रहे तो अमेठी वालों से पूछ लो। उन्होंने कहा कि मैं जिस क्षेत्र से प्रतिनिधि से हूं, जहां भाजपा का पटका पहनना मतलब मौत का सामान घर लाना था। यहां पांच दशकों से एक परिवार का राज था। यहां हाथ के साथ साइकिल भी चलती थी। हमने हाथ को साफ किया और साइकिल पंचर की, आज उसी क्षेत्र की बहन आपके क्षेत्र में आई है। केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कांग्रेस की हार के संकेत अभी से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार का पहला संकेत यह है कि उन्होंने हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया। कांग्रेस की हार का दूसरा संकेत बताते हुए ईरानी ने कहा कि जो लोग विधानसभा चुनाव में एक दूसरे को एक आंख नहीं सुनाते थे, जो ऑफिस से बाहर अकेले जाते थे। अब उन्हें प्रदेश में एक टिकट दे दिया गया। बाद में मुझे पता चला कि सपा ने अपना टिकट बदल दिया, तो मैंने कहा कि जिनकी रोज नियत बदलती है, उनका टिकट बदलना आश्चर्य की बात नहीं है। एक बार फिर मोदी सरकार का नारा साकार हो रहा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि खजुराहो से विपक्षी पार्टियों ने टिकट बदलकर यह दिखा दिया कि अबकी बार भाजपा 400 पार और एक बार फिर मोदी सरकार का नारा साकार हो रहा है। विधानसभा चुनाव के परिणाम ने यह दिखा दिया कि मध्यप्रदेश में संगठन की क्या ताकत है? पिछले लोकसभा चुनाव में जो बूथ रह गए थे, इस बार हमें उन्हें भी जीतना है। ईरानी ने कहा- सुना है, कुछ लोग वायनाड में पर्चा भर रहे हैं और आतंकी संगठनों से मदद मांग रहे हैं। ये वो लोग हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किया था। उनका गठबंधन यह नहीं जानता कि 2024 में क्या करना है।