ज़रा हटके
09-Apr-2024
...


-खा लिया तो पहुंच जाती है मरने की कगार पर सैन फ्रांसिस्को (ईएमएस)। अमेरिका के मैसाच्युसेट्स की रहने वाली एक लड़की को अजीब ही एलर्जी है। वो ऐसी कोई चीज़ें नहीं खा सकती है, जिन्हें खाकर आप लोग ज़िंदा रहते हैं। 24 साल की कैरोलिन क्रे की समस्या सुनकर ही आपको अजीब लगने लगेगा, लेकिन वो एक ऐसे डिसऑर्डर का शिकार है, जिसकी वजह से वो रोटी-चावल, मछली, मूंगफली, तिल-सरसों या फिर किवी से भी नहीं खा सकती। अगर इनमें से उसने खुद भी खा लिया तो उसे एनाफिलैटिक शॉक लग सकता है और वो मरने के कगार तक पहुंच सकती है। इन हालात से बचने के लिए अब लड़की सिर्फ दो चीज़ों पर ज़िंदा है – ओटमील और बच्चों को दिया जाने वाला फॉर्मूला मिल्क। वो दिन में तीन वक्त यही खाकर सर्वाइव कर रही है।सितंबर, 2017 में पहली बार उसे एलर्जी हुई थी, जब उसने आइसक्रीम खा ली थी और उसे 12 घंटे अस्पताल में रहना पड़ा था। इतना ही नहीं पिज्ज़ा, ब्रेड, चावल और बींस खाकर भी उसे आईसीयू में जाना पड़ गया था। उसे एलर्जी के दौरान गले में सूजन, खुजली और हाइव्ज़ हो जाते हैं। बता दें कि आपने दुनिया में ऐसे तमाम लोगों के बारे में पढ़ा होगा, जिन्हें अजीबोगरीब चीज़ों से एलर्जी होती है। कोई धूप में निकलने से एलर्जी का शिकार हो जाता है तो किसी को मिर्च सूंघने से एलर्जी हो जाती है। कुछ लोगों को ठंड से इतनी भयानक एलर्जी होती है कि उनका जीना मुश्किल हो जाता है। सुदामा/ईएमएस 09 अप्रैल 2024