व्यापार
15-Apr-2024
...


सेंसेक्स आज 845 , निफ़्टी 246 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट दर्ज की गयी। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिराव दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली दर्ज करने से आई हैं। इसके अलावा ईरान और इज़राइल के बीच तनाव बढ़ने से भी निवेशक आशंकित हैं और उन्होंने खरीददारी से दूरी बना ली है। इसी का प्रभाव भारतीय बाजार पर भी पड़ा है। इसी कारण दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 845.12 अंक करीब 1.14 फीसदी टूटकर 73,399.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 246.90 तकरीबन 1.1 फीसदी नीचे आकर 22,272.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ़्टी की 50 कंपनियों में से 44 के शेयर नीचे आये जबकि केवल 6 कंपनियों के शेयर ऊपर आये। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो का शेयर सबसे ज्यादा 2.47 फीसदी गिरा। इसके साथ ही आईसीसीआई बैंक , बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफ़सी बैंक, एक्सिस बैंक, टीसीएस के शेयर नीचे आये। वहीं नेस्ले इंडिया, मारुति और भारतीय एयरटेल के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये। बाजार जानकारों के अनुसार मुध्य पूर्व में तनाव भारतीय इक्विटी बाजार में बिकवाली हावी रही कयोंकि निवेशकों में घबराहट का माहौर है। इसके आलावा वैश्विक बाजारों में बिकवाली से भी घरेलू बाजार पर दबाव बना है। इसी कारण आज एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई पॉजिटिव क्षेत्र में था। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को गिरावट में बंद हुआ। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त से भी निवेशकों की चिंता बढ़ी है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई हैं। इससे मुद्रास्फीति भी बढ़ रही है। इससे पहले आज सुबह दुनिया भर के बाजारों के कमजोर रुख के बीच ही शुरुआती कारोबार में गिरावट आई और सेंसेक्स 929.74 अंक टूट गया। विदेशी कोष की निकासी और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के उम्मीद से ज्यादा रहने का भी भारतीय शेयर बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। अपने पिछले कारोबारी ‎दिनों में गिरावट जारी रखते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 929.74 अंक गिरकर 73,315.16 पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी 216.9 अंक गिरकर 22,302.50 पर आ गया गिरजा/ईएमएस 15 अप्रैल 2024