खेल
16-Apr-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक कीमत मिलने के बाद भी अब तक उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिलने से ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दबाव में नहीं है। स्टार्क के अनुसार उन्हें अपनी टीम से पूरा समर्थन मिल रहा है। स्टार्क ने कहा कि उनके पास टी20 में अनुभव की जो कमी थी। उसी कारण वह अभी तक लय हासिल नहीं कर पाये हैं। उन्हें लय हासिल करने में अधिक समय लग सकता है। स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था। वह आईपीएल के शुरुआत मैचों में असफल रहे हालांकि उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर तीन विकेट लिये। इस मुकाबले से पहले स्टार्क ने चार मैचों में 77 की औसत से सिर्फ दो विकेट लिये थे और 11 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिये थे। स्टार्क ने कहा कि उनपर दबाव नहीं पड़ा क्योंकि कौन क्या कह रहा है या सोशल मीडिया पर उनको लेकर क्या आ रहा है वह उसपर ध्यान नहीं देते हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मैं कुछ भी नहीं पढ़ता इसलिए मुझे परेशानी नहीं होती।’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘ मैंने पिछले कुछ साल में बहुत अधिक टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए मुझे गेंदबाजी की लय हासिल करने में कुछ अधिक समय लगा है।’’ स्टार्क ने हालांकि कहा कि टी20 क्रिकेट और आईपीएल से तालमेल बिठाना टेस्ट क्रिकेटरों के लिए मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 34 वर्ष का हूं, इसलिए लेबे समय से खेलने के कारण मेरे लिए अपने अनुभव के कारण टी20 में तालमेल बिठाना आसान हो गया है। गिरजा/ईएमएस 16अप्रैल 2024