व्यापार
16-Apr-2024
...


-मिल रहा 1 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट नई दिल्ली (ईएमएस)। कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने इस महीने किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली अपनी एसयूवी को 1 लाख रुपये से अधिक सस्ता कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि ताइगुन की घटी हुई कीमत सीमित समय के लिए लागू रहेगी। भारत में सबसे सुरक्षित एसयूवी वोक्सवैगन ताइगुन कीमत में कटौती से पहले 11.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए कीमत 20 लाख रुपये तक जाती है। फॉक्सवैगन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कार निर्माता ताइगुन एसयूवी के एंट्री-लेवल वेरिएंट पर 70,000 रुपये की छूट दे रही है। एसयूवी की नई शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका कम्फर्टलाइन वेरिएंट 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन से लैस है और ये एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। डीएसजी गियरबॉक्स से लैस 1.5-लीटर इंजन के साथ जीटी लाइन क्रोम के रूप में बेची जाने वाली ताइगुन एसयूवी के मिड-वेरिएंट की कीमत में भी गिरावट देखी गई है। इस वेरिएंट की कीमत रुपए 19.44 लाख से रुपए 19.74 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच थी। फॉक्सवैगन ने इस वेरिएंट की कीमत में 1.05 लाख रुपये की कटौती की है। अब इसे आप 18.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। टॉप-स्पेक जीटी प्लस एज की कीमत पहले रुपए 19.70 लाख और रुपए 20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच थी। अब इसे घटाकर रुपए18.90 लाख (एक्स-शोरूम) कर दिया गया है, जो लगभग रुपए 1.10 लाख की गिरावट है। फॉक्सवैगन टाइगुन दो इंजन विकल्पों से लैस है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ-साथ छोटा 1.0-लीटर टीएसआई इंजन शामिल है। बड़ा इंजन 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। 1.0-लीटर यूनिट 113 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। सुदामा/ईएमएस 16 अप्रैल 2024