व्यापार
16-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिका की कार कंपनी टेस्ला मुंबई और ‎दिल्ली में अपना शोरूम खोलने पर ‎विचार कर रही है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एलन मस्क की कंपनी भारत में अपने पहले शोरूम के लिए लोकेशन की तलाश कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि टेस्ला इसी साल 2024 से भारत में अपने कारों की बिक्री करना शुरू कर देगी। बताया जा रहा है ‎कि कंपनी ने भारत में निर्यात के लिए जर्मनी के अपने प्लांट में राइट-हैंड ड्राइव कारों का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी 3,000 से 5,000 वर्ग फुट के शोरूम के साथ-साथ हर शहर में एक सर्विस हब के साथ शुरुआत करना चाहती है। टेस्ला के अधिकारियों ने पिछले महीने लोकेशन को देखना शुरू कर दिया है और कई रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ बातचीत की है क्योंकि वे संभावित हाई स्ट्रीट और मॉल साइटों को देख रहे हैं। गौरतलब है कि एलन मस्क इसी महीने के अंत में 21 अप्रैल को दो दिन के लिए भारत आ रहे हैं, इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वे टेस्ला के भारत में मैन्युफैक्चरिंग का भी ऐलान कर सकते हैं, जिसके लिए करीब 2 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत पड़ सकती है। सतीश मोरे/16अप्रेल