राज्य
16-Apr-2024


सिकंदराराऊ (ईएमएस)। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पुरानी तहसील स्थित जूनियर हाई स्कूल से मतदाता जागरूकता रैली मंगलवार को निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने युवाओं से मतदाता बनने और स्थानीय लोगों से मतदान करने की अपील की। रैली में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ निजी स्कूलों के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मतदाता जागरूकता रैली के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी विजय सिंह चौहान थे। उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में बालक जूनियर हाई स्कूल सिकंदराराऊ, शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाला स्कूल , सरस्वती विद्या मंदिर, सिकंद्राराऊ पब्लिक स्कूल , अमोलचंद पब्लिक स्कूल , राजकमल पब्लिक स्कूल, जेपीएस इंटर कॉलेज, न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल ,भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल आदि विद्यालयों के छात्र और छात्राएं शामिल रहीं। रैली पुरानी तहसील चौराहा, मटोकोटा, नौरंगाबाद, हुरमतगंज, राठीचौराहा, बडा़ बाजार, जीटी रोड होते हुए नगरपालिका क्रीड़ा स्थल पहुंची। इस दौरान अभिभावकों एवं नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली निकाल रहे विद्यार्थियों के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। रैली में शामिल बच्चों ने मतदाता बनना है लोकतंत्र बचाना है जैसे नारे लगाकर लोगों को प्रेरित किया। उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह ने अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील करते हुए कहा कि 7 मई को लोकसभा चुनाव के अंतर्गत हाथरस लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। सभी नागरिक इसे लोकतंत्र के पर्व के रूप में मनाते हुए अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान में भागीदारी करें। सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे। मतदान करके लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी विजय सिंह चौहान , तहसीलदार सुशील कुमार, नायब तहसीलदार डौली, प्रवीण सोमानी , विजयवीर सिंह, कृष्णकांत कौशिक, नरेश चतुर्वेदी, संतोष पुंढीर, शरद शर्मा, नावेद अंसारी , आर के जादौन, विनोद कुमार, मुनेश शर्मा ,महेश यादव , पुष्पेंद्र दीक्षित , नीतू सिंह , ललित भारद्वाज , दीपक कुमार, वीनेश सरताज , विशाल पचौरी , उत्कर्ष पाठक, आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, अवधेश कुमार आदि राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 16 अप्रैल 2024