राज्य
16-Apr-2024


- ऑटो पार्ट्स, एनर्जी और एग्रीकल्चर सेक्टर में गुजरात के साथ आगे बढ़ने की दिखाई तत्परता गांधीनगर (ईएमएस)| भारत में ब्राजील के राजदूत केनेथ एच. दा नोब्रेगा ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की। इस शिष्टाचार मुलाकात बैठक के दौरान उन्होंने गुजरात के साथ ऑटो पार्ट्स, एनर्जी और एग्रीकल्चर सेक्टर में सहयोग साधते हुए आगे बढ़ने की तत्परता दिखाई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बातचीत के दौरान के कहा कि गुजरात ऑटो हब के रूप में एक ख्याति प्राप्त राज्य है, इस संदर्भ में ब्राजील के उद्योगपति गुजरात में ऑटो पार्ट्स के क्षेत्र में निवेश के लिए आ सकते हैं। ब्राजील के राजदूत केनेथ एच. दा नोब्रेगा ने बैठक के दौरान चर्चा में कहा कि वे बायो फ्यूल टेक्नोलॉजी और बायोगैस क्षेत्र में ब्राजील की विशेषज्ञता को एक उपयुक्त साझेदार मिलने तथा इन क्षेत्रों में भी सहभागिता से आगे बढ़ने को लेकर काफी उत्सुक हैं। मुख्यमंत्री के साथ इस शिष्टाचार मुलाकात बैठक के दौरान विचार-विमर्श में यह भी बताया गया कि ब्राजील में फार्मास्युटिकल क्षेत्र के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और एनर्जी सेक्टर में भी भारत और गुजरात की कई कंपनियां कार्यरत हैं। इस शिष्टाचार मुलाकात बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.जे. हैदर तथा नई दिल्ली में ब्राजीलियाई दूतावास के व्यापार एवं निवेश संवर्धन के प्रथम सचिव वेगनर सिल्वा एंट्यून्स भी मौजूद रहे। सतीश/16 अप्रैल