अंतर्राष्ट्रीय
17-Apr-2024
...


जज अपना फैसला बदलने को तैयार नहीं लंदन (ईएमएस)। देश और दुनिया में शादी शुदा जोड़ों के लिए तलाक की प्रक्रिया अलग-अलग है। कई देश हैं, जहां आसानी से तलाक मिल जाते हैं। वहीं भारत सहित कई देश हैं, जहां तलाक के लिए सालों लग जाते हैं। लेकिन हाल में लंदन से एक ऐसा मामला सामने आया है कि कोई भी हैरान रह जाए। दरअसल, यहां कोर्ट ने एक कपल का गलती से तलाक करा दिया। दरअसल, आयशा वरदाग की लंदन बेस्ड लॉ फर्म के सॉलिसिटर की एक गलती के चलते ये सब हो गया। नतीजा ये हुआ कि जज ने फैसला वापस लेने से इंकार कर दिया। मिस्टर एंड मिसेज विलियम्स कहे जाने वाले इस जोड़े की शादी को 2023 तक 21 साल हो चुके थे लेकिन अदालत ने अब उनका तलाक करा दिया है। इस कपल को तलाक लेना ही था लेकिन वे अभी भी अपने सेपरेशन के लिए वित्तीय एग्रीमेंट्स की व्यवस्था करने की प्रक्रिया में थे। इसी बीच किसी और कपल के तलाक के फाइनल ऑर्डर के दौरान वरदाग के क्लर्क ने कंप्यूटर पर ड्रॉप डाउन मेन्यु से मिस्टर एंड मिसेज विलियम्स का नाम सलेक्ट कर दिया। इस तरह 21 मिनट में दोनों का तलाक हो गया। वहीं जज को जब गलती के बारे में बताया गया तब जज ने फैसला बदलने से इंकार कर दिया और कहा कि कोर्ट के फैसले पर जनता का विश्वास ज्यादा जरूरी है। दूसरी ओर, वरदाग के प्रतिनिधि ने बताया कि फर्म के एक वकील ने एक जोड़े के लिए फाइनल डिवोर्स के लिए आवेदन करते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर गलती कर दी और उस कपल का तलाक हो गया तलाक के लिए तैयार नहीं था। वरदाग को अपनी इस गलती का पूरे दो दिन बाद एहसास हुआ, लेकिन जब उन्होंने हाई कोर्ट से फाइनल डिवोर्स के आदेश को रद्द करने के लिए कहा, इस रिजेक्ट कर दिया गया। फर्म ने कहा कि उसके कर्मचारी ने गलती से गलत कपल के नाम पर क्लिक कर दिया था,लेकिन जज ने कहा कि किसी को अंतिम आदेश देने के लिए पोर्टल पर कई स्क्रीन से गुजरना पड़ता है, तब ऐसी गलती कैसे हो सकती है। आशीष/ईएमएस 17 अप्रैल 2024