खेल
17-Apr-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। खूबसूरत वादियों में घिरे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अब देश की पहली अत्याधुनिक हाइब्रिड पिच भी बनायी गयी है। अब धर्मशाला स्टेडियम बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त पहला स्टेडियम बन गया है जिसमें ये हाइब्रिड पिच बनायी गयी है। इस पिच पर आईपीएल के दो मैच भी खेले जाने हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) अध्यक्ष आर पी सिंह ने कहा कि नीदरलैंड की एसआईएस ग्रास कंपनी ने ये पिच बनायी है। ये पिच अधिक टिकाऊ, स्थिर रहेगी और इसका प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा। साथ ही कहा ,‘‘ हाइब्रिड पिच तकनीक के आने से देश में क्रिकेट को काफी लाभ होगा।’’ पारंपरिक सतहें कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सामना नहीं कर सकती हैं और जल्दी खराब हो जाती हैं, जिससे खिलाड़ियों के लिए अभ्यास के अवसर कम हो हो जाते हैं जबकि हाइब्रिड पिच लंबे समय तक चलती है इसलिए कोई परेशानी नहीं आती। वहीं एसआईएस कंपनी के अंतरराष्ट्रीय निदेशक पॉल टेलर ने कहा ,‘‘भारत में हमने अपने साझेदार पिच विशेषज्ञ ग्रेटर टेन के साथ मिलकर एसआईएस ग्रास हाइब्रिड पिच जैसी अत्याधुनिक पिच तैयार की है। इससे भारतीय मैदान पर क्रिकेट खेलना और बेहतर होगा।’’ हाइब्रिड पिच में मैदान के अंदर की कुदरती टर्फ के साथ कुछ फीसदी पोलीमर फाइबर भी होता है। इससे पिच टिकाऊ रहती है और इस पर समान उछाल भी मिलता है। इसके साथ ही ये लंबे समय तक खराब नहीं होती और इसका रखरखाव भी आसान होता है। एचपीसीए आधुनिक तकनीकी अपनाने में आगे रहा है और इस आर भी उसने अन्य क्रिकेट बोर्डों को पीछे छोड़ दिया है। गिरजा/ईएमएस 17 अप्रैल 2024