व्यापार
17-Apr-2024
...


एमसीएक्स में शाम के समय होगा कारोबार मुम्बई (ईएमएस)। मुम्बई शेयर बाजार बुधवार को रामनवमी के अवसर पर बंद रहा। इसी कारण बीएसई और एनएसई के साथ ही कमोडिटी बाजार और करेंसी बाजार भी बंद रहा। इसके अलावा, इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, एसएलबी और करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स वाले क्षेत्र भी बंद रहे। केवल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) में शाम के सत्र में कारोबार होगा। एमसीएक्स पर ये कारोबार शाम को 5 बजे शुरु होगा और 11:30 से 11:55 बजे रात तक चलेगा इसके अलावा इस माह बाजार हर दिन चलेगा। अब अगले माह 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा 20 मई को महाराष्ट्र में मतदान को देखते हुए बाजार बंद रहेगा। इससे पहले गत दिवस मध्य पूर्व में ईरान-इजराइल तनाव के कारण बाजार गिरा। बाजार में ये गिरावट निवेशकों में घबराहट के चलते बिकवाली हावी होने से आई है। वहीं व्यापक बाजारों में, स्मॉलकैप की मांग बरकरार रही। गिरजा/ईएमएस 17 अप्रैल 2024