ज़रा हटके
21-Apr-2024
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। फैशन के नाम पर क्या कुछ नहीं हो रहा है। फटे चिथे या आधे अधूरे कपड़ों को फैशन और चलन मानकर लोग पहनते हैं लेकिन जब फटी चिथी जिंस शो रुम में बिकने को आ जाए तो आश्चर्य तो होगा ही। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ इसी तरह की एक जींस दिखाई दे रही है जिसमें फैशन के नाम पर एक अजीबोगरीब जींस बेची जा रही है। आपने तरह-तरह की जींस देखी होगी। हाई राइज़, लो राइज़, स्लिम फिट, कम्फर्ट फिट और न जाने क्या-क्या। आजकल रिप्ड जींस का भी फैशन है, जिसमें नई जींस ही कुछ जगहों पर ज़रा फटी सी होती है। इस सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जींस के नाम पर एक शख्स हैंगर पर चीथड़ा लटकाकर बेच रहा है।वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शो रूम में शख्स एक खास जींस दिखा रहा है। इस जींस की खासियत ये है कि हैंगर पर ऊपर सिर्फ बेल्ट मौजूद है, जबकि नीचे पूरी फटी हुई जींस है। इसमें सिर्फ पैर में फंसाने के लिए दो होल हैं, जबकि पूरी जींस सिर्फ दो पतली-पतली कपड़े की पट्टियों के सहारे रुकी हुई है। वीडियो को अब तक 19 मिलियन यानि 1.9 करोड़ लोगों ने देखा है और लाखों लोग पसंद कर चुके हैं। वीरेन्द्र/ईएमएस 21 अप्रैल 2024