क्षेत्रीय
21-Apr-2024
...


धारदार हथियार, मास्टर चाबी, मोबाइल, मिर्ची पाउडर, ऐयरगन, रस्सी सहित दो बाइक जप्त भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए हथियारो से लैस चार आरोपियो को बैरागढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है। बदमाशो के पास से धारदार हथियार, मास्टर चाबी, मोबाइल, मिर्ची पाउडर, ऐयरगन, रस्सी सहित दो बाइक जप्त की गई है। आरोपियो के खिलाफ पूर्व में अपराधिक प्रकरण दर्ज है। अति पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन पैट्रौलिंग के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बैरागढ़ इलाके में स्थित नायरा पेट्रोल पंप के सामने जंगल सीहोर रोड पर कुछ सदिंग्ध युवक घातक हथियारो से लैस होकर पेट्रोल पंप में डकैती की प्लानिंग कर रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर टीमो ने चारो और से घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी। वहा पांच युवक बैठै नजर आये। पुलिस टीमो ने घेराबंदी की जिन्हे देख बदमाश भागने लगे। एक टीम ने दो आरोपियो को पकड लिया वहीं जंगल की और से आई टीम ने दो अन्य बदमाशो को और सीहोर की और से दबिश देने वाली टीम ने अन्य बदमाशा को पकड लिया। आरोपियो से पूछताछ करने पर उनकी पहचान पंकज मेचन पिता बाबूलाल मेचन 24 साल निवासी ग्राम कोठरी तहसील आष्टा जिला सीहोर हाल पता मुकेश दरबार का किराये का मकान राजपूत कालोनी विदिशा, निखिल विश्वकर्मा पिता सरवन विश्वकर्मा 24 साल निवासी भोपाल जिम के पास म.न. 40 बजाज फायनेंस शो रूम के सामने गणेश मंदिर छोला नाका थाना गौतम नगर भोपाल, मोंटी उर्फ शान्तनु कटारे पिता पप्पू कटारे 19 साल निवासी गणेश मंदिर के पास छोला थाना गौतम नगर भोपाल, रामेश्वर काजलिया पिता धरमसिंह काजलिया 34 साल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना इछावर जिला सीहोर और ममलेश बडोदिया पिता शिवचरण बडोदिया 32 साल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना इछावर जिला सीहोर के रुप में हुई। तलाशी लेने पर उनके पास से लोहे की धारदार छुरिया,ऐयरगन, मोटरसायकिल की लाक खोलने की मास्टर चाबी, मास्क, मोबाईल,, लंबी रस्सी, लाल मिर्च पाउडर बाइक सहित लकड़ी का मोटा डंडा सहित बाइके बरामद हुई। उनके पास मौजूद बाइको के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी रामेश्वर और कमलेश ने अपनी होना बताई। सख्ती से पूछताछ करने पर बदमाशो ने बताया कि वह सभी पंकज के बुलाने पर यहॉ जमा हुए है, और बैरागढ मे बने नायरा पेट्रेलपंप पर डाका डालने तथा डकैती की योजना थी। अधिकारियो ने आगे बताया कि गिरोह का मास्टर माइंड पंकज मेचन है, जो नई नई कालोनियों के सूने मकानों, पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों की दिन में अपने साथियों के साथ मिलकर रैकी करता और रात के समय सूने मकानों, सुनसान इलाको में बने पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात को अंजाम देता है। पूछताछ मे गिरोह के सरगना पंकज मेचन ने खुलासा किया की वह बरसात से पहले बडी डकैती की घटना को अंजाम देकर आराम से समय काटने का प्लान तैयार कर रहा था। इसके लिये ही उसने अपने साथियों निखिल विश्वकर्मा, मोंटी उर्फ शान्तनु कटारे, रामेश्वर काजलिया, ममलेश बडोदिया को अपने साथ शामिल कर डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उनके खिलाफ धारा 399, 402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये गये बदमाशों के खिलाफ कई अपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं, पुलिस उनसे अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 21 अप्रैल