व्यापार
22-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। गूगल का नया स्मार्टफोन गूगल ‎पिक्सल 8ए अगले महीने अपने ग्लोबल गूगल ‎के एक इवेंट में लांच किया जा सकता है। बता दें कि ‎पिक्सल 8ए की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है, गूगल के इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए थोड़ा ज़्यादा खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले फोन में एआई सुविधाएं मिल सकती हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुता‎बिक कनाडा में ‎पिक्सल 8ए की कीमत 128जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए सीएडी 708.99 (लगभग 42,830 रुपये) होगी, जबकि 256जीबी वेरिएंट की कीमत सीएडी 792.99 (लगभग 47,900 रुपये) होगी। बताया जा रहा है ‎कि ‎पिक्सल 8ए की कीमत पिछले 7ए से 1,000 रुपये से 2000 रुपये अ‎धिक होगी। गूगल ने मई 2023 में ‎पिक्सल 7ए लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8जीबी प्लस 128जीबी रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 43,999 रुपये रखी गई थी। ‎पिक्सल 8ए के कंपनी के जी3 चिप से लैस होने की संभावना है। फीचर्स के तौर पर इसमें 120एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच ओएलईडी स्क्रीन से लैस हो सकता है। आने वाले ‎पिक्सल 8ए को डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। ये भी कहा जाता है कि स्मार्टफोन का आकार 153.44 गु‎णित 72.74 गु‎णित 8.94एमएम है, जो कि इसके पिछले मॉडल ‎पिक्सल 7ए की तरह है। सतीश/ईएमएस 22 अप्रैल 2024