क्षेत्रीय
22-Apr-2024
...


परिवार वालो के विरोध करने पर जमकर हुआ हंगामा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की थाना क्राइम ब्रांच नें एक ऐसे फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है, जो बीते कई सालो से निशातपुरा थाने में दर्ज कई अपराधिक मामलो में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ भोपाल के थाना हनुमानगंज, अयोध्यानगर और निशातपुरा सहित अन्य राज्यो में भी मारपीट, धोखाधड़ी व चोरी के मामले दर्ज है। अति पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में इनामी, स्थाई वारंटी बदमाशो की धरपकड़ के लिये थाना क्राइम ब्रांच की विशेष टीम बनाई गई है। टीम को पैट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना निशातपुरा का स्थाई वारंटी खैबर पिता गुलाम अली निवासी करोंद निशातपुरा हमीदिया अस्पताल के पास राजू स्टाल पर चाय पी रहा है। खबर मिलते ही टीम ने राजू टी स्टाल के पास पहुचकर घेराबंदी की। शातिर बदमाश खैबर पुलिस को देखते ही वहॉ से भागने लगा लेकिन हड़बड़ाहट मे भागने से आगे जाकर गिर गया। टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार इस समय उसके परिवार वाले भी मौजूद थे, जिन्होने खैबर की गिरफ्तारी का जमकर विरोध करते हुए उसे छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर जमकर हंमागा हो गया और वहॉ खासी भीड़ जमा होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। लेकिन पुलिस टीम ने भारी विरोध के बीच भी बदमाश को पकड़कर थाने ले गई। अधिकारियो ने बताया कि फरार बदमाश खैबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया। अफसरो ने आगे बताया कि घर में ही खाने पीने के सामान की दुकान चलाने वाला खैबर अर्तराज्यीय स्तर पर वारदाते कर चुका है। उसके खिलाफ भोपाल के थाना निशातपुरा, आयोध्या नगर और हनुमानगंज थानो के साथ ही खुरई जिला सागर, चरगांवा जबलपुर, दमोह कोतवाली, कोतवाली डोंगरपुर राजस्थान और हल्दवानी जिला नैनीताल में भी अपराधिक मामले दर्ज है। जुनेद / 22 अप्रैल