खेल
23-Apr-2024
...


रावलपिंडी (ईएमएस)। संन्यास के बाद वापसी करने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि टीम में वापसी के बाद जिस प्रकार का समर्थन उन्हें मिला है। उसी कारण वह राहत का अनुभव कर रहे हैं। साथ ही कहा कि इससे बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका हौंसला भी बढ़ा है। अब चार साल बाद उन्हें टीम में जगह मिली है। आमिर ने कहा कि कप्तान बाबर आजम और सीनियर खिलाड़ियों के सहयोग के कारण ही वह सहज होकर खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि जिस तरह से खिलाड़ियों ने वापसी में मेरा समर्थन किया है क्योंकि मेरे ऊपर अपने को साबित करने का काफी दबाव था।’’ आमिर ने 2020 के अंत में तत्कालीन कोच मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस से मतभेद के बाद सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था। वहीं मिस्बाह और वकार को हटाये जाने के बाद आमिर ने फिर से वापसी के लिए बोर्ड के अधिकारियों और प्रबंधन से अपील की थी। वापसी के बादद न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में आमिर को दो विकेट मिले जिससे वह उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने संन्यास लिया था, उसकी तुलना में वह अब ज्यादा फिट और ऊर्जावान होने का महसूस कर रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 23 अप्रैल 2024