व्यापार
24-Apr-2024
...


सेंसेक्स 114 , निफ्टी 34 अंक ऊपर आया मुम्बई (ईएमएस)। शेयर बाजार बुधवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में ये बढ़त दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आई है। आज कोरोबार के दौरान धातु और कमोडिटी शेयरों में जमकर खरीदारी हुई और उससे भी बाजार को बल मिला पर टेलीकॉम, आईटी और टेक काउंटरों पर भारी बिकवाली के दबाव से इस तेजी पर अंकुश लग गया। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 114.49 अंक करीब 0.16 फीसदी बढ़कर 73,852.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 34.40 अंक तकरीबन 0.15 फीसदी बढ़कर 22,402.40 अंक पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी रही जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन के शेयर गिरावट पर बंद हुए। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के अलावा यूरोपीय बाजारों में भी अधिकतर में बढ़त रही। इसके अलावा गत दिवस अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा के अंतर के साथ 73,958 पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी 54 अंक ऊपर 22,421 पर खुला। पिछले कारोबारी सत्र में बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। वहीं जनरल मोटर्स की बेहतर कमाई के कारण कल रात अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.7 फीसदी की तेजी आई। नैस्डैक 1.6 फीसदी बढ़ा और एसएंडपी 500 1.2 फीसदी बढ़ा। बुधवार को एशियाई बाजार में, जापान का निक्की 2 फीसदी उछली। कोस्पी और ताइवान में 1.7 फीसदी का उछाल आया गिरजा/ईएमएस 24 अप्रैल 2024