खेल
24-Apr-2024
...


:: दिलीप बारगल स्मृति इन्दौर जिला बैडमिंटन स्पर्धा :: इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन के तहत मल्हार क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित 14 वीं केप्टन दिलीप बारगल स्मृति इन्दौर जिला मिनी -सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में बालिकाओं में गिरिजा जाधव ने 11वर्ष , तनवी दुबे ने 13 वर्ष और मिश्का गुप्ता ने 15 वर्ष बालिका एकल खिताब हासिल किया, बालकों में आराध्य सागर ने 11 वर्ष, आरवराज सिंह बग्गा ने 13 वर्ष और प्रफुल्ल पाठक ने 15 वर्ष आयु का खिताब अर्जित किया, रिशान नांदेडकर और अनवित गोयल 11 वर्ष बालक, शोभित गुप्ता और सक्षम गुप्ता 13 वर्ष बालक एवं जय सोनी और प्रग्यान सलुजा 15 वर्ष बालक युगल में विजेता रहे, सौम्या वर्मा और अनन्या शारदा ने 15 वर्ष बालिका युगल खिताब जीता, पर्व जाटवा और मनस्वी अरोरा 15 वर्ष मिश्रित युगल में विजेता रहे। मल्हार क्रीड़ा मंडल में हुई इस स्पर्धा में निवृत्त पुलिस महानिदेशक मिलिंद कानस्कर के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण हुआ, इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन कार्यकारी अध्यक्ष अनिल भंडारी ने अध्यक्षता की, इन्दौर नगर निगम पार्षद अभिषेक शर्मा, क्षत्रिय धनगर समाज इन्दौर अध्यक्ष हरीश चंद्र भार्गव, मल्हार क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र फणसे, इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर पी सिंह नैयर विशेष अतिथि थे, स्पर्धा सचिव अनिल बारगल, इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन सह सचिव धर्मेश यशलहा, रजनीश जैन, सुधांशु व्यास, सुनील होल्कर, शिवाजी नंदवानी आदि मौजूद थे, स्पर्धा मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने स्पर्धा संबंधी जानकारी दी, गुणवंत होलकर ने आभार व्यक्त किया,डा कपिल रोकडे और अंकिता माहेश्वरी ने संचालन किया, संयोजक अनिल भार्गव ने स्पर्धा के विजेता -उपविजेता संबंधी जानकारी दी, विजेता -उपविजेता के साथ ही पहली बार इन्दौर जिला स्पर्धा में सेमीफाइनल में खेले सभी खिलाड़ियों को मेरिट प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। 11वर्ष बालक एकल फाइनल में आराध्य सागर ने रिशान नांदेडकर को 21-8,21-7 से हराया, 11 वर्ष बालक युगल फाइनल में अनवित गोयल और रिशान नांदेडकर ने मलय सोमण और अशांक मिश्रा को 21-11,21-9 से पराजित किया, 11 वर्ष बालिका एकल फाइनल में गिरिजा जाधव ने ऐशानी गोयल को 21-10,21-17 से हराया, 13वर्ष बालक एकल फाइनल में आरवराज सिंह बग्गा ने शोभित गुप्ता को 21-11,21-9 से हराया,13वर्ष बालक युगल के फाइनल में शोभित गुप्ता और सक्षम गुप्ता ने आरवराज सिंह बग्गा और आराध्य सागर को 21-15, 21-16 से पराजित किया, 13वर्ष बालिका एकल फाइनल में तनवी दुबे ने रिद्धिमा सूद को 21-11,21-12 से हराया, 15 वर्ष बालक एकल फाइनल में प्रफुल्ल पाठक ने पर्व जाटवा को 12-21,21-14,21-7 से पराजित किया, 15 वर्ष बालिका एकल फाइनल में मिश्का गुप्ता ने खुशी मुस्किया को 11-21 ,21-16, 21-11 से पराजित किया,15 वर्ष बालिका युगल फाइनल में सौम्या वर्मा और अनन्या शारदा ने पहले क्रम की रेनी अग्रवाल और तनवी दुबे को 11-21,21-19,21-16 से हराकर उलटफेर किया,15 वर्ष बालक युगल फाइनल में जय सोनी और प्रग्यान सलुजा ने मेहर आनंद और पर्व जाटवा को 21-18,21-13 से हराया,15 वर्ष मिश्रित युगल फाइनल में पर्व जाटवा और मनस्वी अरोरा ने पहले क्रम के जय सोनी और तनवी दुबे को 21-18,21-17 से हराकर उलटफेर किया, अबीर चौधरी को विशेष पुरस्कार दिया गया, इन्दौर जिला स्पर्धा में 11 वर्ष बालक युगल और 15 वर्ष मिश्रित युगल के मुकाबले पहली बार हुए, स्पर्धा में रिकार्ड 250 से अधिक प्रविष्टियां आई, योनेक्स ए एस -2 शटलकाक से तीन कोर्टस पर मुकाबले हुए। उमेश/पीएम/24 अप्रैल 2024