क्षेत्रीय
25-Apr-2024


मुरैना (ईएमएस)। स्वीप प्लान के तहत गत दिवस ग्राम पंचायत बरेह में स्थानीय टीम द्वारा मजदूकरों को मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान अधिकारियों ने खेतों में गेहूं काट रहे किसानों को न केवल मतदान का महत्व बताया, बल्कि उन्हें शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अम्बाह की सीईओ श्रीमती सुमन चक चौहान ने किसानों को बताया कि भारतीय संविधान में सभी लोगों को मतदान करने का अधिकार दिया गया है। इसलिए लोकतंत्र कि मजबूती के लिए सभी लोगों को मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से आप अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं, जो आपके क्षेत्र का विकास कर सके। इस दौरान गांव में मतदाता जागरुकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर टीम के सदस्यगण उपस्थित थे। ईएमएस/मुकेश शर्मा/ 25 अप्रैल 2024